दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी का पलटवार, 'अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं' - ममता की जागीर

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लखनऊ में पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा, ममता की पार्टी में गड़बड़ चल रही है. वह अपनी पार्टी संभालें. ममता बौखलाहट की शिकार हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Dec 16, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:48 PM IST

लखनऊ:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान कि एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पैसा लेकर अल्पसंख्यक वोट बेच रहे हैं, असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है.

लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बौखलाहट की शिकार हैं. उनकी पार्टी के कई लोग पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं, जिसको लेकर ममता बनर्जी अनर्गल बयान दे रही हैं. ओवैसी ने बताया कि हम बिकने वाले नहीं हैं पैसे से कोई हमें नहीं खरीद सकता. उन्होंने कहा कि ममता अपनी पार्टी संभालें हमारी पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने से उनका भला नहीं होने वाला.

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

ममता बनर्जी बीजेपी की रह चुकी हैं सहयोगी
ओवैसी ने कहा कि पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़ेगी. अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. आगे जब बंगाल में चुनाव होंगे तो वहां की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भागीदार रही हैं. जब गुजरात में दंगा हुआ था तो उन्हें अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई. जो पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार में सहयोगी रही हो उस पार्टी से अल्पसंख्यकों को कितनी उम्मीद रखनी चाहिए, हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल के चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगी.

दरअसल विपक्षी पार्टियां ओवैसी की पार्टी पर अक्सर आरोप लगाती हैं कि ओवैसी भाजपा के समर्थन में अपने प्रत्याशी खड़े करते हैं, जिससे भाजपा मजबूत हो सके. इसे लेकर ओवैसी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

पढ़ें- केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए : ममता

ममता कर रहीं वोटरों की तौहीन
ममता बनर्जी ने बिहार के वोटरों को लेकर टिप्पणी की थी कि वह नासमझ हैं ना समझी में उन्होंने एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को वोट दिया है. ओवैसी ने जवाब दिया कि ममता बनर्जी बिहार के मतदाताओं की तौहीन कर रही हैं. दरअसल बिहार विधानसभा में मिली चुनावी कामयाबी के बाद एआईएमआईएम पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी को यहां पर पांच सीटें मिली हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details