पटना :ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi Government) में दम है, तो तालिबान (Taliban) को आतंकी (Terrorist) घोषित करें. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के 'अब्बा जान' (Abba jaan) वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि योगी झूठ बोलते हैं. वे सोचते हैं कि इससे वे अपनी गिरती साख को बचा लेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान पर ओवैसी ने उनपर निशाना साधा. योगी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक कार्यक्रम में 2017 के पहले लोगों को राशन नहीं मिलने की चर्चा करते हुए कहा था कि तब 'अब्बा जान' कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे और कुशीनगर का राशन नेपाल व बांग्लादेश जाता था. ओवैसी ने इसपर योगी से पूछा कि 'अब्बा' के बहाने किन वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है बाबा? अगर काम किए होते तो 'अब्बा-अब्बा' चिल्लाने की नौबत नहीं आती.
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की बातें वहां के मुख्यमंत्री कर रहे हैं, वो बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. कई ऐसे मामले भी हमने देखे हैं जिसमें कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और योगी राज में भी काफी लोग भूखमरी के शिकार हुए हैं. साथ ही कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने लोगों पर अत्याचार किया है.
ओवैसी ने तालिबान के मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पर इस मामले पर लगातार शक किया जा रहा है. ऐसे मामले को लेकर हम लोगों से सवाल नहीं पूछा जाए.