मुरादाबाद:एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने त्रिपुरा हिंसा के लिए भाजपा सरकार की खिंचाई की. त्रिपुरा मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा की विफलता के कारण दंगाइयों ने मस्जिदों पर हमले किये. त्रिपुरा सरकार को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे ओवैसी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बाद हमारी रैलियां मेरठ, अलीगढ़, जौनपुर समेत कई शहरों में होंगी.'
कासगंज मामले पर ओवैसी का आरोप है कि अल्ताफ की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है. पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत हुई और पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने शौचालय में पानी की टंकी के पाइप का इस्तेमाल कर आत्महत्या की. ऐसे में पुलिस को सस्पेंड नहीं बल्कि गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद-ए-मुस्लिमीन, किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगा, उन्होंने कहा, ' यह केवल समय ही तय करेगा. हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि हम 100 सीटों की तैयारी कर रहे हैं.'