दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कासगंज से लेकर उन्नाव और त्रिपुरा तक बीजेपी फैला रही नफरत: ओवैसी

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि त्रिपुरा में मस्जिदों पर हमले के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है. त्रिपुरा सरकार को दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश: असदुद्दीन ओवैसी बोले- त्रिपुरा में मस्जिदों पर हमले के लिए भाजपा जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश: असदुद्दीन ओवैसी बोले- त्रिपुरा में मस्जिदों पर हमले के लिए भाजपा जिम्मेदार

By

Published : Nov 12, 2021, 2:23 PM IST

मुरादाबाद:एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने त्रिपुरा हिंसा के लिए भाजपा सरकार की खिंचाई की. त्रिपुरा मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा की विफलता के कारण दंगाइयों ने मस्जिदों पर हमले किये. त्रिपुरा सरकार को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे ओवैसी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बाद हमारी रैलियां मेरठ, अलीगढ़, जौनपुर समेत कई शहरों में होंगी.'

कासगंज मामले पर ओवैसी का आरोप है कि अल्ताफ की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है. पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत हुई और पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने शौचालय में पानी की टंकी के पाइप का इस्तेमाल कर आत्महत्या की. ऐसे में पुलिस को सस्पेंड नहीं बल्कि गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद-ए-मुस्लिमीन, किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगा, उन्होंने कहा, ' यह केवल समय ही तय करेगा. हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि हम 100 सीटों की तैयारी कर रहे हैं.'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से विशेष बातचीत

त्रिपुरा के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा, 'त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा सरकार की विफलता के कारण दंगाइयों ने मस्जिदों पर हमले किये. त्रिपुरा सरकार को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. जब पूछा गया कि आप यूपी में राजनीतिक रैलियां कर रहे हैं, और त्रिपुरा में हिंसा हुई, तो आप अभी तक वहां क्यों नहीं गए? इस सवाल का जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आपको उन लोगों से पता लगाना चाहिए जो वहां नहीं जा रहे हैं.' हमलोगों ने हमेशा संसद में उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है.

ये भी पढ़ें : हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details