दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से 'लक्षित हिंसा' की निंदा करने का किया आह्वान

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM president Asaduddin Owaisi) ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के नूंह में जो हिंसा हुई है उसकी निंदा स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में करेंगे.

AIMIM president Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Aug 14, 2023, 10:15 PM IST

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM president Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के नूंह में तोड़फोड़ की कार्रवाई और कथित लक्षित हिंसा की स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में निंदा करेंगे.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक ओर मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरी ओर दिल्ली में उनके घर पर भी हमला हुआ है.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री को नूंह में तोड़फोड़ की निंदा करनी चाहिए. यदि प्रधानमंत्री के मन में भारतीय मुसलमानों के लिए थोड़ा सा भी प्रेम है तो मैं आशा करता हूं कि वह लक्षित हिंसा की कल लाल किले से निंदा करेंगे. हम आशा करते हैं कि जिस तरह एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है, जो हिंसा हो रही है, चाहे वह नूंह की हिंसा हो, उसकी प्रधानमंत्री निंदा करेंगे.'

उनका कहना था कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के माध्यम से एक समुदाय को 'सामूहिक दंड' दिया गया. ओवैसी ने कहा, 'हम हिंसा की निंदा करते हैं लेकिन आप एक समुदाय को सामूहिक दंड दे रहे हैं.'

उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री का 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' कहां चला गया है. विभिन्न राज्यों में चलाये गए तोड़फोड़ अभियान का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने सवाल किया, 'क्या इस देश में अदालतें या कानून नहीं हैं? क्या उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा या नहीं?'

उन्होंने याद किया कि यह जहांगीरपुरी मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है जहां उसने कहा कि उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाए. दिल्ली में उनके घर पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, 'नूंह में मुसलमानों के मकानों को ढहाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया और शायद हम अपने घर पर भी बुलडोजर के आने का इंतजार कर रहे हैं... जब भी मैं संसद में महत्वपूर्ण भाषण देता हूं तो ये लोग पत्थर फेंकते हैं. मैं चार बार का सांसद हूं और मेरे घर पर पत्थर फेंके गए.'

उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति से उन्हें धमकी भरे एसएमएस भी मिले जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा टूटा मिला, हमले की आशंका, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details