हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM president Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के नूंह में तोड़फोड़ की कार्रवाई और कथित लक्षित हिंसा की स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में निंदा करेंगे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक ओर मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरी ओर दिल्ली में उनके घर पर भी हमला हुआ है.
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री को नूंह में तोड़फोड़ की निंदा करनी चाहिए. यदि प्रधानमंत्री के मन में भारतीय मुसलमानों के लिए थोड़ा सा भी प्रेम है तो मैं आशा करता हूं कि वह लक्षित हिंसा की कल लाल किले से निंदा करेंगे. हम आशा करते हैं कि जिस तरह एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है, जो हिंसा हो रही है, चाहे वह नूंह की हिंसा हो, उसकी प्रधानमंत्री निंदा करेंगे.'
उनका कहना था कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के माध्यम से एक समुदाय को 'सामूहिक दंड' दिया गया. ओवैसी ने कहा, 'हम हिंसा की निंदा करते हैं लेकिन आप एक समुदाय को सामूहिक दंड दे रहे हैं.'