कोलकाता :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
ममता ने रैदिघी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी को भाजपा ने हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए पैसा दिया है. ममता ने कहा कि यदि आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो उन्हें वोट न दें. उनके लिए वोट देने का मतलब होगा कि आप भाजपा को मतदान कर रहे हैं.