दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के एक शख्स को मिला ₹7 करोड़ का बिजली बिल, हुआ परेशान - भुवनेश्वर 7 करोड़ का बिजली बिल

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक शख्स को 7 करोड़ 90 लाख रुपये का बिजली थमा दिया गया. बिल मिलने के बाद से वह शख्स परेशान है.

7.90 crore electricity bill in one month, Bhubaneswar man shocked
ओडिशा के भुवनेश्वर एक शख्स को मिला ₹7 करोड़ का बिजली बिल

By

Published : May 21, 2023, 11:45 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्नर में बिजली बिल के कारण एक शख्स की नींद हराम हो गई है. एक घरेलू बिजली उपभोक्ता को एक माह के लिए 7 करोड़ 90 लाख 35 हजार 456 रुपये का बिल थमा दिया गया. इस बिल के मिलने के बाद से शख्स परेशान है. यह गड़बड़ी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद हुई है.

भुवनेश्वर में एक उपभोक्ता का अप्रैल माह का बिजली बिल 7 करोड़ 90 लाख 35 हजार 456 रुपये का चौंकाने वाला बिल आया. भुवनेश्वर निवासी दुर्गा प्रसाद पटनायक बिजली बिल पाकर हैरान हैं. दुर्गा भुवनेश्वर में नीलाद्रि विहार इलाके में किराए के मकान में रहते हैं. उनका आरोप है कि मार्च में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से बिजली बिल में गड़बड़ी हुई है.

दुर्गा प्रसाद पटनायक ने कहा, 'आमतौर पर एक महीने में घर का बिल 700 से 1500 रुपए के बीच आता है. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद मैंने बड़ी रकम का भुगतान किया है. उन्होंने कहा, 'अप्रैल में 6000 रुपये के बिल का भुगतान किया. हर महीने की तरह जब मैं अपना बिल ऑनलाइन भरने गया तो एक अजीबोगरीब बिल देखा. मई महीने का बिल देखकर मैं दंग रह गया.

ये भी पढ़ें- करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

उन्होंने इसे तकनीकी गड़बड़ी होने का संदेह जताते हुए ट्वीट किया और बिजली विभाग से ऑनलाइन शिकायत की. लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.' वहीं, स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने कहा, 'बिजली विभाग और बिजली वितरण कंपनी को लोगों को इस नई तकनीक के बारे में जागरूक करना चाहिए. इसके इस्तेमाल के बारे में वीडियो जारी करना चाहिए. ताकि लोग सही से इसका इस्तेमाल करे और साथ ही धोखा-धड़ी से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details