नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 1.37 करोड़ उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM skill development scheme) के शुरू होने के बाद से इस वर्ष 10 जुलाई तक इस योजना के तहत अपना नामांकन कराया है. यह योजना, 700 से अधिक जिलों और 37 क्षेत्रों में लागू है.
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस योजना के तहत इस अवधि में करीब 1.29 करोड़ उम्मीदवार प्रशिक्षित/उन्मुख हैं.
उन्होंने राज्य सभामें एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'PMKVY के तहत, 10 जुलाई, 2021 तक, इस योजना के शुरू होने के बाद से 700 से अधिक जिलों में 137 लाख उम्मीदवारों का नामांकन किया गया है.' स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है.
स्किल इंडिया मिशन के तहत, मंत्रालय अपनी प्रमुख योजना PMKVY को लागू कर रहा है जिसके दो घटक हैं - अल्पावधिक प्रशिक्षण (एसटीटी) और पहले से प्राप्त जानकारी की शिनाख्त (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग) या (आरपीएल).