दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल : ज्वार के कारण 9000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया - पश्चिम बंगाल में ज्वार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शुक्रवार को ज्वार आया. जिसके कारण दो द्वीपों से 9,000 से अधिक लोगों को निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Jun 12, 2021, 11:39 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के दो द्वीपों से 9,000 से अधिक लोगों को शुक्रवार के उच्च ज्वार के दौरान बाढ़ के खतरे को देखते हुए निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. राज्य के मंत्री बंकिम हाजरा ने यह जानकारी दी.

साथ ही हाजरा ने स्पष्ट किया कि सागर और मौसुनी द्वीपों में अब स्थिति बहुत गंभीर नहीं है, हालांकि कुछ इलाकों से बाढ़ की खबर है.

मंत्री ने कहा कि हमने सागर द्वीप से 4,200 लोगों और मौसुनी से 5,000 से अधिक लोगों को आश्रय शिविरों में स्थानांतरित कर दिया. उन्हें जरूरी भोजन दिया जा रहा है. ज्वार से उनके कुछ आवासों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन वे सभी अपने कीमती सामान और आवश्यक दस्तावेज अपने साथ आश्रय शिविरों में लाने में कामयाब हो सके.

मंत्री ने कहा कि प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि नुकसान को कम किया जा सके. हाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि समुद्री तटों की रक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे.

सीएम बनर्जी ने जिला प्रशासन को इन दोनों द्वीपों के निवासियोंको वहां से अन्यत्र पहुंचाने का निर्देश दिया था क्योंकि 26 मई को यास के चलते तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए थे और जून के अंत तक उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details