दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में 82.6 प्रतिशत आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज : सर्वे - केरल में कोरोना

केरल में 82.6 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडीज बन गई हैं या यूं कहें कि इतनी आबादी ने कोविड के खिलाफ प्रतिरक्षा हासिल कर ली है. 13,336 नमूनों की जांच के बाद केरल सरकार ने सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी की है.

सीरो सर्वे
सीरो सर्वे

By

Published : Oct 11, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 9:05 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. सीरो सर्वे रिपोर्ट (SERO SURVEY REPORT) के मुताबिक 82.6 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडीज बन गई हैं या यूं कहें कि इतनी आबादी ने कोविड के खिलाफ प्रतिरक्षा हासिल कर ली है.

केरल सरकार ने आज सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि 42.2 प्रतिशत बच्चे और 65.4 गर्भवती महिलाओं में एंटीबॉडीज मौजूद है.

सीरो सर्वे के तहत छह श्रेणियों में 13,336 नमूनों की जांच की गई. सर्वेक्षण में 18 वर्ष से अधिक आयु के 82.6 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाई गईं. जनजातीय क्षेत्रों में, 18 वर्ष से अधिक आयु के 78.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी थी. तटीय इलाकों में 87.7 फीसदी और स्लम इलाकों में 85.3 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई.

आयु वर्ग के हिसाब से ये स्थिति

18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों से एकत्र किए गए 4429 नमूनों में से 3650 नमूनों में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडीज पाई गईं. गर्भवती महिलाओं से लिए गए 2274 नमूनों में से 1487 में एंटीबॉडी मिली. इसी तरह बच्चों से लिए गए 1459 सैंपल में से 588 सैंपल में एंटीबॉडीज पाए गए. जनजातीय क्षेत्रों में 1521 में से 1189 नमूने सकारात्मक पाए गए और तटीय क्षेत्रों से एकत्र किए गए 1476 नमूनों में से 1294 नमूने कोविड एंटीबॉडी के लिए सकारात्मक निकले.

केरल में कोरोना
केरल में कोरोना के कुल केस 4,794,800 आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,691 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 85 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26,258 पहुंच चुका है. 36,619,059 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

देश भर में कोरोना के आंकड़े
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में 21,563 रोगी स्वस्थ हुए हैं. ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,93,478 हो गई है. भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 98 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,347 है. सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.67 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 10,35,797 परीक्षण किए गए.

पढ़ें- केरल में पाबंदियो में दी गई छूट, 25 अक्टूबर से खुलेंगे थिएटर

Last Updated : Oct 11, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details