दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बधाई हो ! भारत ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को किया पार - WHO congratulates India on COVID 19 vaccination

भारत ने कोरोना वैक्सीन की 75 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई दी है.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Sep 13, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने कोरोना वैक्सीन की 75 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, पीएम नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई दी है. संगठन ने कहा, भारत केवल 13 दिनों में 650 मिलियन खुराक से 750 मिलियन खुराक तक पहुंच गया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं जनता, कोरोना योद्धाओं, राज्य सरकारों और पीएम का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए. भारत ने अपनी आबादी का टीकाकरण करने के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को इस सप्ताह WHO से मिल सकती है मंजूरी

Last Updated : Sep 13, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details