दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी के बीच देश में 60% से अधिक लोगों को लगा COVID-19 का टीका - corona virus covid 19

केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Dr Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया कि देश में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

11
111

By

Published : Dec 23, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 11:38 AM IST

नई दिल्ली : देश में अबतक 60 प्रतिशत से अधिक लोगों को (जो इसके पात्र हैं) कोरोना वैक्सीन (covid 19 vaccine) लग चुका है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ( Mansukh Mandaviya) ने दी है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

देश में ओमीक्रोन की संख्या 236

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

पढ़ें :कोरोना से जंग : अमेरिका ने दी फाइजर की ओरल दवा Paxlovid को मंजूरी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Dec 23, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details