दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAPF और असम राइफल्स के करीब 40,000 जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति मांगी या दिया इस्तीफा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि पिछसे पांच वर्षों के दौरान 40 हजार से ज्यादा जवानों ने वीआरएस लिया है, जबकि साढ़े छह हजार से ज्यादा जवानों ने इस्तीफा दिया है.

Nearly
Nearly

By

Published : Mar 17, 2021, 8:23 PM IST

नई दिल्ली :सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स के 40,096 जवानों ने पिछले पांच वर्षो में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है. जबकि इसी अवधि में 6,529 अन्य जवानों ने इस्तीफा दिया है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि इनमें से आधे से अधिक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) अकेले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों द्वारा मांगी गई है. जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों द्वारा इस्तीफे के सर्वाधिक मामलों को देखा गया है.

यह भी पढ़ें-अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

राय ने पिछले पांच वर्षों के दौरान सीएपीएफ और असम राइफल्स के कर्मियों द्वारा मांगे गए इस्तीफे और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए. साथ ही वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक के आंकड़े प्रस्तुत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details