दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निष्क्रिय ईपीएफ खातों में जमा हैं 3930.85 करोड़ रुपये : सरकार - dormant epfo accounts

इम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) में 3930 करोड़ से अधिक रकम ऐसी है जो निष्क्रिय यानी डॉरमैंट खातों में जमा है. संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री ने यह जानकारी दी.

labour minister bhupendra yadav
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव

By

Published : Apr 7, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दौरान सरकार ने बताया कि देशभर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में निष्क्रिय खातों में कुल 3930.85 करोड़ रुपये जमा हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'कर्मचारी भविष्य निधि में बिना दावे वाली कोई जमाराशि नहीं है. तथापि, कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के अनुसार, कुछ खातों को निष्क्रिय खातों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.'

राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा, 'ऐसे सभी निष्क्रिय खातों के निश्चित रूप से दावेदार हैं. 31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार, ऐसे निष्क्रिय खातों में कुल जमा धनराशि 3930.85 करोड़ रुपये है.' उन्होंने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत प्रतिष्ठानों की कुल संख्या 18,62,128 है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2020 के बाद इन प्रतिष्ठानों द्वारा 1,44,82,359 नए कर्मचारियों की भर्ती की गई.

यह भी पढ़ें-संसद का बजट सत्र एक दिन पहले समाप्त, लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

1.47 लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण, सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र का : श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्यवार ब्यौरा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि पंजीकृत प्रतिष्ठानों की सबसे ज्यादा संख्या (2,97,684) महाराष्ट्र में है जबकि दिल्ली में 1,14,151; गुजरात में 1,37,686 ; तमिलनाडु में 1,67,390 तथा उत्तर प्रदेश में 1,47,790 प्रतिष्ठान ईपीएफओ से पंजीकृत हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details