दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस पर कोरोना का हमला, 10 दिनों में 1700 जवान हुए संक्रमित - दिल्ली पुलिस खबर

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. पुलिसकर्मी समेत बड़ी संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर संक्रमित हो रहे हैं. बीते 10 दिनों में दिल्ली पुलिस के 1700 जवान संक्रमित हुए हैं. इनमें पुलिस कमिश्नर के OSD और प्रवक्ता भी शामिल हैं.

Delhi Police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jan 12, 2022, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की लहर लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की इस लहर में भी बड़ी संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर संक्रमित हो रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मी (Delhi Police) भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ओएसडी (OSD) और प्रवक्ता भी कोविड (Covid-19) से संक्रमित हैं. वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं. उनके अलावा लगभग 1700 पुलिसकर्मी कोरोना की इस लहर में बीते 10 दिनों के भीतर संक्रमित हो चुके हैं. अधिकांश पुलिसकर्मी घर पर रहकर अपना उपचार कर रहे हैं.

दिल्ली में संक्रमण की दर 25 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू का पालन करवाने में पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते 10 दिनों के दौरान 1,700 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के ओएसडी रोमिल बानिया भी शामिल हैं. वह घर पर ही आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एवं एडिशनल सीपी क्राइम चिन्मय बिश्वाल भी संक्रमित हो चुके हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना के नए मामले 1,94,720, मौतों की संख्या चिंताजनक

सूत्रों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए फ्रंटलाइन कोविड वारियर्स को अनुमति दी गई है. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए कहा है. इसके लिए पहले लगवाई गई दो डोज की जानकारी उनसे मांगी गई है ताकि जल्द से जल्द उन्हें बूस्टर डोज दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details