नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की लहर लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की इस लहर में भी बड़ी संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर संक्रमित हो रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मी (Delhi Police) भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ओएसडी (OSD) और प्रवक्ता भी कोविड (Covid-19) से संक्रमित हैं. वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं. उनके अलावा लगभग 1700 पुलिसकर्मी कोरोना की इस लहर में बीते 10 दिनों के भीतर संक्रमित हो चुके हैं. अधिकांश पुलिसकर्मी घर पर रहकर अपना उपचार कर रहे हैं.
दिल्ली में संक्रमण की दर 25 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू का पालन करवाने में पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते 10 दिनों के दौरान 1,700 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के ओएसडी रोमिल बानिया भी शामिल हैं. वह घर पर ही आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एवं एडिशनल सीपी क्राइम चिन्मय बिश्वाल भी संक्रमित हो चुके हैं.