दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रामबन में 1,537 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया - रामबन अतिक्रमण विरोधी अभियान

रामबन जिले के उपायुक्त मुसरत इस्लाम के निर्देश पर 15 नवंबर से पूरे रामबन में अभियान चलाया गया. सभी अवैध अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाने के लिए जिले की सभी तहसीलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है.

encroached land retrieved in ramban
रामबन अतिक्रमण विरोधी अभियान

By

Published : Nov 28, 2021, 6:51 AM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अधिकारियों ने राज्य भूमि और रोशनी अधिनियम के तहत दी गई 1,537.4 एकड़ से अधिक भूमि (encroached land retrieved in ramban) को एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान फिर से हासिल किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम के निर्देश पर 15 नवंबर से पूरे रामबन में अभियान चलाया गया.

राजस्व विभाग ने ब्योरा देते हुए कहा कि रामसू तहसील में 283 कनाल, गूल में 3,353 कनाल, राजगढ़ में 477 कनाल, बनिहाल में 922 कनाल, बटोटे में 496 कनाल, खारी में 1,113 कनाल, उखराल में 1,923 कनाल और रामबन तहसील में 3742 कनाल अतिक्रमित भूमि को फिर से हासिल किया गया.

यह भी पढ़ें- मेघालय के राज्यपाल मलिक का मुझे रोशनी योजना का लाभार्थी बताना गलत : महबूबा

प्रवक्ता ने बताया कि सभी अवैध अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाने के लिए जिले की सभी तहसीलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details