दिल्ली

delhi

कर्नाटक में शरारती तत्वों ने 1500 से अधिक पेड़ काटे, किसानों का हुआ बुरा हाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:58 AM IST

कर्नाटक के होन्नाली तालुक में शरारती तत्वों ने एक किसान के हरे- भरे बागीचे को नष्ट कर दिया. लहलहाते पेड़ों का काट कर गिरा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. davanagere 1500 areca nut trees cut down

Over 1500 areca nut trees cut down by miscreants Farmer woman tears Davanagere Karnataka
कर्नाटक में शरारती तत्वों ने 1500 से अधिक पेड़ काटे

पेड़ काटे

दावणगेरे: होन्नाली तालुक के मुक्तेनहल्ली गांव में बदमाशों द्वारा एक किसान के बगीचे में घुसकर 1500 से ज्यादा सुपारी के पेड़ काटने की घटना सामने आई है. परमेशप्पा और नागम्मा दम्पति ने लगभग दो वर्षों तक दो एकड़ भूमि में डेढ़ हजार से अधिक सुपारी के पेड़ लगाए और उनका पालन-पोषण किया. दो साल और होते तो फसल आ जाती लेकिन शरारती तत्वों ने भारी संख्या में पौधों को काट कर नष्ट कर दिया.

पीड़ित किसान नागम्मा ने कहा, 'हमने अपनी दो एकड़ जमीन में अखरोट के पेड़ लगाए थे. इस दो एकड़ जमीन में 1500 पेड़ काट दिए गए. हमने खाद डालकर पेड़ लगाए थे लेकिन शरारती तत्वों ने पेड़ों को कुल्हाड़ियों से काट दिया. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसे दंडित किया जाना चाहिए. हमें न्याय की दरकार है.' उसने रोते हुए गुहार लगाई.

होन्नाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने मौके पर जाकर जांच की है. गंध सूंघकर अपराधियों को पता लगाने के लिए निकला खोजी कुत्ता थोड़ी दूरी तय करने के बाद बीच में ही रुक गया. हालांकि, कुछ सुराग मिलने की बात कही जा रही है. ग्राम नेता मरालु सिद्दप्पा ने जवाब दिया, 'दो एकड़ जमीन में लगी सुपारी नष्ट हो गई है. यह पता नहीं है कि यह किसने किया. पंद्रह सौ पौधे नष्ट हो गए हैं. उस गरीब परिवार ने बड़ी मुश्किल से बगीचा लगाया था. ऐसा घृणित कृत्य नहीं होना चाहिए. अपराधियों को दंडित किया जाए. उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में अपनी मर्जी से शादी करने पर लड़की के घरवालों ने किया युवक के परिवार पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details