शिमोगा : कर्नाटक के शिमोगा जिले में बेजुबान जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. जिले के भद्रावती के वन क्षेत्र में गली के सौ से ज्यादा आवारा कुत्तों को पकड़कर जिंदा दफना दिया गया.
जानकारी के अनुसार, भद्रावती तालुका के तीन गांवों से 150 से अधिक कुत्तों को पकड़ा गया और इसके बाद उन्हें जिंदा दफना दिया गया.
लेकिन नियम के अनुसार, गली के कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी की जानी चाहिए और फिर उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए. लेकिन शिमोगा में ऐसा करने के बजाय कुत्तों को जिंदा दफन कर दिया गया.
जंगल के आसपास रहने वाले लोगों ने जब कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि कुत्तों को जिंदा दफनाया जा रहा है.