नई दिल्ली :विगत तीन साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 12 लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं. वहीं इसी अवधि के दौरान 4 लाख 26 हजार 25 बच्चों के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया गया. इस बारे में बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा (Minister of State Home Affairs Ajay Kumar Mishra) ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए एआईएडीएमके सांसद डॉ.एम. थंबीदुरई के एक सवाल के जवाब में बताया कि 2019-2021 के दौरान महिलाओं के विरुद्ध 12 लाख 5 हजार 107 मामले दर्ज किए गए. बता दें कि थंबीदुरई ने पूछा था कि क्या सरकार अपराध की बढ़ती घटनाओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध को लेकर अवगत है.
इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि महिलाओं के खिलाफ 2019 में 4,05,326 मामले, 2020 में 3,71,503 और वर्ष 2021 में 4,28,278 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कुल 165,321 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 2019 में 59,853, 2020 में 49,385, 2021 में 56,083 मामले शामिल हैं. इसके बाद राजस्थान में 116,823 मामले दर्ज किए गए. वहीं महाराष्ट्र में 108,624 मामले दर्ज किए गए.