गिद्दलुर :प्रकाशम जिले में अनंतपुर-गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में 100 से ज्यादा सिलेंडर फट गए (over 100 gas cylinders exploded). हादसा गुरुवार रात कोमारोलू मंडल के दद्दावाड़ा गांव में हुआ. गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. वाहन में 300 से ज्यादा सिलेंडर थे.. इनमें से 100 से ज्यादा फट गए. वाहन पूरी तरह जल गया.
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार भारत गैस कंपनी के सिलेंडर ले जा रहे वाहन के केबिन में आग लग गई. वाहन नेल्लोर जिले के कुरनूल से उलवापाडु जा रहा था. चालक मोहनराजू ने जैसे ही आग देखी वाहन रोका और फरार हो गया. नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर करीब आधा किमी की दूरी पर फैले गैस सिलेंडरों में आग लग गई. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. कुछ देर बाद सिलेंडर फटने लगे. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए वाहनों को आगे जाने से रोक दिया.