नई दिल्ली :दिल्ली की तीन डिस्कॉम ने अपार्टमेंट, हाउसिंग सोसाइटियों, मॉल और अस्पतालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए 10 से अधिक विक्रेताओं को पैनल में शामिल किया है.
बता दें कि दिल्ली में तीन डिस्कॉम की ओर से, बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड (BRPL) ने इस साल जुलाई में ईवी चार्जर की स्थापना के लिए विक्रेताओं के पैनल के लिए एक निविदा जारी की थी. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अनुसार शहर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए 10 से अधिक विक्रेताओं को पैनल में रखा गया है.
इस बारे में एक प्रवक्ता ने बताया कि हमें ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए 11 विक्रेताओं से रुचि प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे संचालन के क्षेत्र में अब तक आठ चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं और हम अगले एक साल में 200 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य बना रहे हैं. वहीं टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के द्वारा शहर के उत्तर और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों को कवर किया जाता है.