दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यों के पास उपलब्ध कोविड रोधी टीके की 1.45 करोड़ से ज्यादा खुराक: केंद्र - कोविड रोधी टीके

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल कोविड-19 रोधी टीके (anti Corona vaccine) की 1.45 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों के अंदर उन्हें 19,10,650 खुराक और उपलब्ध हो जाएंगी.

कोविड रोधी टीके
कोविड रोधी टीके

By

Published : Jun 26, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों (covid 19 preventive vaccines) की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिनों में 19,10,650 खुराक पहुंचने वाली हैं.

केंद्र सरकार के निशुल्क और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 31.17 करोड़ से अधिक खुराक मिली है. इनमें से बर्बाद हुए खुराक समेत कुल 29,71,80,733 खुराकों की खपत हुई है.

पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के दूसरी लहर जैसी गंभीर होने की आशंका नहीं : अध्ययन

मंत्रालय ने कहा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों (Anti Covid19 Vaccines with Union Territories) की 1.45 करोड़ से अधिक (1,45,21,067) खुराक शेष हैं और इस्तेमाल में नहीं लायी गयी खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है.

मंत्रालय के अनुसार, इसके अलावा 19,10,650 खुराकें पहुंचने वाली हैं, जो तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जायेंगी. सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के नए टीकाकरण चरण की शुरुआत 21 जून से हुई.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details