नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के वीमेंस आईपी कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में फेस्ट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जबरन कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने दीवार फांदकर घुसकर उत्पात मचाया. घटना के बाद कार्यक्रम रोका गया और घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस बल मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्व को कॉलेज से बाहर निकाला. वहीं, कॉलेज छात्राओं ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामले में कार्य करते हुए कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि करीब तीन बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन स्थित महिला आईपी कॉलेज में फेस्ट चल रहा था, जिसमें कुछ दूसरे कॉलेज के बाहरी छात्रों ने जबरन घुसने की कोशिश की. छात्रों के कॉलेज के घुसने से भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ छात्राओं को चोट आई. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आईपीसी की धारा 188/337 के तहत पुलिस में कॉलेज में घुसने वाले सात आरोपियों को हिरासत में लिया है.