श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उस आदेश को 'अपमानजनक' बताया, जिसमें कर्मचारियों को अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन और हड़ताल करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
मुफ्ती ने कहा कि इस आदेश से तानाशाही मानसिकता की बू आती है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'सरकारी कर्मचारियों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर उपराज्यपाल प्रशासन का पूर्ण प्रतिबंध तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है. लोकतंत्र में आवाज को दबाना अस्वीकार्य है. उन्हें गंभीर परिणाम और अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी देना अपमानजनक है.'
केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को उनके प्रस्तावित आंदोलन को जारी रखने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा था कि इस तरह के कृत्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.