संभल:छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में डीआईजी मुरादाबाद ने चंदौसी के सीओ दिनेश कुमार को पद से हटा दिया. साथ ही चौकी प्रभारी मनोज कुमार को भी सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई.
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर बता दें कि बीते रविवार को संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के एक गांव में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया था. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी. पथराव में एक समुदाय के करीब 7 लोग घायल हो गए थे. विशाल सैनी के तहरीर के आधार पर पुलिस ने विशेष समुदाय के 13 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़े-कानपुर में चोरों ने पुलिस चौकी से पिस्टल और वर्दी पार की, चौकी प्रभारी सस्पेंड
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. वहीं, घटना के दूसरे दिन डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने संभल पहुंचकर सोमवार की देर रात इस मामले में बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने बनियाठेर थाने की आटा चौकी प्रभारी मनोज कुमार को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया. वहीं चंदौसी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार को हटा दिया है. इसके अलावा बनियाठेर थाना प्रभारी को सख्त चेतावनी जारी करते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई पर मुकदमा दर्ज, लापरवाही बरतने वाला चौकी प्रभारी सस्पेंड