नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) ने 13 सितंबर को हलवारा स्क्वाड्रन में वायु सेना प्रमुख के रूप में MIG-21 में अपनी अंतिम उड़ान भरी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनका उड़ान करियर उसी 'पैंथर्स' स्क्वाड के साथ MIG-21 की उड़ान के शुरू हुआ था और फिर उसी एयरबेस पर और उसी स्क्वाड्रन के साथ ही समाप्त हुआ है.
बता दें, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नए चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal V R Chaudhari) होंगे. बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने एयर मार्शल चौधरी को अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. वीआर चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) की जगह लेंगे. वर्तमान एयर चीफ भदौरिया इस साल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना के 27वें चीफ होंगे.