चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास आविष्कार को प्रोत्साहित करने के लिए गणित के जरिए लीक से हटकर सोच पर आधारित 'आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' पाठ्यक्रम शुरू करेगा जो निशुल्क होगा. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी तरह की इस प्रथम पहल के तहत संस्थान का इस पाठ्यकम के जरिए स्कूल व कॉलेजों के करीब 10 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है.
इसके अलावा पेशेवरों और शोधकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि के अनुसार यह पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, 'यह भारत में अपनी तरह का पहला कोर्स है और आने वाले दिनों में इसका बड़ा प्रभाव दिखेगा. हम अगले कुछ वर्षों में इस पाठ्यक्रम का लाभ देखेंगे.'