दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा बोलीं- कश्मीर मुद्दा सुलझने तक जारी रहेगा संघर्ष - उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

पीडीपी को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. महबूबा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पीडीपी भी अन्य दलों की भांति केंद्र सरकार से समझौता कर लेती, तो उन पर भी कोई पाबंदी नहीं लगाई जाती. इसके साथ ही महबूबा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

Mehbooba Mufti etv bharat
महबूबा मुफ्ती ईटीवी भारत

By

Published : Dec 12, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 5:16 PM IST

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP President and former Chief Minister Mehbooba Mufti) ने कहा कि कश्मीर मुद्दे ( Kashmir issue) का समाधान होने तक उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

श्रीनगर में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि सरकार के समक्ष न ही कश्मीरी लोग और न ही पीडीपी आत्मसमर्पण नहीं करेगी.

संवाददाताओं को संबोधित करतीं पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती .

दरअसल, आज पीडीपी को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. वहीं पीडीपी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मुफ्ती को नजरबंद कर दिया है. इसके बाद महबूबा का यह बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती के आवास पर युवा सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं मिली

महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमारे सम्मेलन पर ही क्यों प्रतिबंध लगाया, जबकि अन्य पार्टिंयां हर दिन जम्मू-कश्मीर में हर दिन बड़े आयोजन कर रही हैं.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर अन्य राजनीतिक दलों की तरह पीडीपी केंद्र सरकार के साथ समझौता करेगी तो उन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details