दिल्ली

delhi

गुपकार गठबंधन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जे को बहाल करना : डी राजा

By

Published : Dec 22, 2020, 3:53 PM IST

सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि गुपकार गठबंधन का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल करना है. राजा ने कहा कि इसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

डी राजा
डी राजा

नई दिल्ली :सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में शामिल राजनीतिक पार्टियां जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जे की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखेंगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए डी राजा ने कहा कि डीडीसी चुनाव का परिणाम क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को बताएगा.

हालांकि, राजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के बल पर अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है.

राजा ने कहा कि जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं को इंगित कर सकते हैं, ऐसे समय में जब भाजपा सरकार अपने सभी संसाधनों का उपयोग लोगों को लुभाने के लिए कर रही है.

सीपीआई महासचिव डी राजा से बातचीत

उन्होंने कहा कि चुनाव विपरीत परिस्थितियों में हुआ, जहां राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था.

सीपीआई नेता ने कहा कि पीएजीडी का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल कराना है. उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद के चुनाव नतीजे जो भी हों, हम जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

गुपकार गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत छह दल मिलकर डीडीसी चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details