दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Karnataka Visit : अन्य दलों को भाजपा से सीख लेनी चाहिए कि अपने दिग्गजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक बीदर में एक जनसभा में कांग्रेस पर अपने वरिष्ठों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा को जिस तरह से उनके जन्म दिन पर बधाई दी उससे राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Mar 3, 2023, 5:36 PM IST

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बीदर (कर्नाटक) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कांग्रेस पर अपने दिग्गजों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जिस तरह से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, उससे सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि अपने दिग्गजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह एस. निजलिंगप्पा हों या पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र पाटिल.

उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा ही जानती है कि पार्टी के दिग्गजों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार कैसे किया जाता है. शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में कर्नाटक में थे और जिस तरह से उन्होंने लोगों के सामने येदियुरप्पा का सम्मान किया, उससे सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए. उन्हें अपने बुजुर्गों, दिग्गजों और लोकप्रिय नेताओं का सम्मान करना सीखना चाहिए.' केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को (न जाने) क्या हो गया है? वे नारे लगा रहे हैं कि 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'. आम आदमी पार्टी भी 'मोदी मर जा' के नारे लगा रही है.'

शाह ने कहा कि इस तरह की नारेबाजी से कोई मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा, 'आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) और खिलेगा.' शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (एस) वंशवादी दल हैं और वे कर्नाटक के लोगों का कभी भला नहीं कर सकते. कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें - Telangana assembly polls 2023: शाह ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पार्टी नेताओं को दिया कड़ा संदेश

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details