नई दिल्ली : सरकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समयबद्ध निगरानी पोर्टल ने विभिन्न मंत्रालयों का ध्यान आकर्षित किया है और वे भी इसे अपनाने के इच्छुक हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के विचार पर आधारित पोर्टल को पारदर्शिता, जवाबदेही सुनिश्चित करने और बेहतर कामकाज के लिए शुरू किया गया था.
यह पोर्टल स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सरकारी योजनाओं, जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, संसदीय मामलों, पत्रों, फाइल, डेटा, रिक्तियों और अन्य चीजों की समयबद्ध निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक शिकायत को मंत्रालय के कार्य आवंटन के साथ वर्गीकृत और टैग किया गया है तथा संबंधित अधिकारी इसका निपटारा करते हैं.