मुंबई :महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की प्राइवेट आर्मी ने ओशिवारा की रहने वाली एक एक्ट्रेस से पैसे वसूले. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर एक्ट्रेस को धमकाना शुरू कर दिया और उनसे रंगदारी वसूल की.
गौरतलब है कि मलिक समय-समय पर एनसीबी के खिलाफ आरोप लगाते रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मलिक ने कहा कि धन जुटाने के लिए एनसीबी ने एक निजी सेना का गठन किया (nawab malik accusation on ncb private army) है.
नवाब मलिक के गंभीर आरोप, कहा- प्राइवेट आर्मी कर रही उगाही, परेशान अभिनेत्री ने की आत्महत्या नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं को फर्जी मामलों में फंसाकर उनके पैसों की उगाही कर रहे हैं. ऐसे ही लोग ओशिवारा की एक्ट्रेस को परेशान भी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनसीबी से तंग आकर एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली.
जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि मुंबई के ओशिवारा इलाके में गत 23 दिसंबर को एक अभिनेत्री ने इमारत की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली (Actress commits suicide in Oshiwara Mumbai) थी. एनसीबी के दो कथित अधिकारियों ने 28 वर्षीय अभिनेत्री से 40 लाख रुपये मांगे थे. अभिनेत्री को कथित तौर से एक पार्टी से गिरफ्तार भी किया गया था.
यह भी पढ़ें-छत से कूदकर इस एक्ट्रेस ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक मामलों को दबाने के लिए एक्ट्रेस 20 लाख रुपये देने को तैयार हो गईं थी. हालांकि, एनसीबी अधिकारियों द्वारा पैसे देने के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा. इस कारण अभिनेत्री ने 23 दिसंबर को ओशिवारा स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली (Oshiwara Actress commits suicide).