दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर अफसर पत्नी ओशिन शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप, दो महीने पहले हुई थी शादी - एचएएस ऑफिसर ओशिन शर्मा

एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने अपने पति और धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ओशिन ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वे विधायक पति पर कई संगीन आरोप लगा रही हैं.

दो महीने पहले हुई थी शादी
दो महीने पहले हुई थी शादी

By

Published : Jun 26, 2021, 4:02 PM IST

शिमला : धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी और HAS अधिकारी ओशिन शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. ओशिन ने नैहरिया पर मारपीट-मानसिक प्रताड़ना के अलावा कई संगीन आरोप लगाएं हैं.

ओशिन शर्मा ने वायरल वीडियो में कहा कि विशाल उन पर लगातार मां बनने के लिए दबाव डालते थे. ओशिन ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट होने से बचती रही, और मुझे नहीं लगता था कि विशाल पिता बनने के लिए मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट हैं.

ओशिन शर्मा ने जारी किया वीडियो.

ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

26 अप्रैल 2021 को ही विधायक विशाल नैहरिया ने एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली हैं. अब ओशिन शर्मा ने नैहरिया पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में ओशिन नैहरिया पर कई आरोप लगाते हुए अपने साथ हुए जुल्म का सुबूत भी दिखा रही हैं.

शादी से पहले भी मारपीट का आरोप

वीडियो में लगे आरोपों के मुताबिक दोनों के बीच शादी से पहले भी सब कुछ ठीक नहीं था. ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नैहरिया ने उनके साथ फरवरी 2021 में चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट जारी रही.

पुलिस से सुरक्षा की मांग

वीडियो में नैहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. साथ ही खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. ओशिन का कहना है कि वीडियो बनाने का उनका सिर्फ एक मकसद है, ताकि जो उन्होंने सहा, इस तरह का जुल्म किसी और के साथ न हो.

पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: ड्रग हब पंजाब में इन रास्तों से पहुंचता है नशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details