दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्कर फर्नांडिस का पार्थिव शरीर उडुपी पहुंचा, बुधवार को बेंगलुरू में होगा अंतिम संस्कार - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस के पार्थिव शरीर को मैंगलोर के फादर मुलर अस्पताल से उडुपी (उनके गृहनगर) में स्थानांतरित कर दिया गया है. संभवतः बेंगलुरू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Oscar
Oscar

By

Published : Sep 14, 2021, 3:12 PM IST

मंगलुरू/उडुपी :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उडुपी के मदर ऑफ सॉरो चर्च पहुंचा. जहां पुजारी ने कुछ अनुष्ठान किए. इसके बाद पार्थिव शरीर को उडुपी के ब्रह्मगिरि स्थित कांग्रेस भवन ले जाया जाएगा.

कांग्रेस भवन में ही राजनीतिक नेता, कांग्रेस कार्यकर्ता, उनके शुभचिंतक और प्रशंसक (सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे) तक ऑस्कर फर्नांडीस को अंतिम सम्मान देंगे. बाद में फिर से पार्थिव शरीर को मंगलुरु ले जाया जाएगा. मंगलुरु के मल्लिकट्टे में कांग्रेस भवन में अंतिम सम्मान (3.30 से 5 बजे) तक किया जाएगा. बाद में फिर से शव को मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-यादों में ऑस्कर फर्नांडिस : सोनिया पर मेनका गांधी के आरोपों का दिया था ऐसा जवाब

इसके बाद पार्थिव शरीर को बेंगलुरु ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार 16 सितंबर को शहर के सेंट पैट्रिक चर्च में होगा. कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस (80) का सोमवार को निधन हो गया. इस साल की शुरुआत में एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें मंगलुरु के येनापोया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details