बांसवाड़ा. दानपुर बॉर्डर पर 14 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जप्त किए गए हैं. पुलिस, आयकर विभाग और जीएसटी मिलकर इस मामले में जांच कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जब्त आभूषणों में 17.931 किलोग्राम सोने के और 49.831 किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं.
दानपुर थाना अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए एमपी बॉर्डर पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. ऐसा ही एक नाका बारी घाटा में लगाया हुआ है. यहां पर दोपहर बाद जांच के दौरान एक बंद बॉडी की बोलेरो को रूकवाया गया. इसकी बॉडी पर पीछे से ताला लगा हुआ था. जबकि गाड़ी के अंदर तीन लोग बैठे हुए थे. जब इस संबंध में ड्राइवर शंकर लाल पुत्र जगन्नाथ से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के ब्यावरा का रहने वाला है. गाड़ी में बैठे दो लोगों में से एक मध्य प्रदेश का रहने वाला विजय सिंह पुत्र चैन सिंह है. दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला राजपाल पुत्र मईको लाल है.
पढ़ें:सीकर: मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त मिले सोने के आभूषण, पुलिस ने किया जब्त