दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI और ED से डर के कारण जगनमोहन कर रहे मोदी का समर्थन : कांग्रेस नेता का आरोप - कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उल्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का समर्थन करने का आराेप लगाते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी की कड़ी आलोचना की है.

सप्तगिरि उल्का
सप्तगिरि उल्का

By

Published : May 8, 2021, 8:00 AM IST

हैदराबाद :उड़ीसा में कांग्रेस के सांसद सप्तगिरि उल्का ने पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने आराेप लगाया कि आंध्र प्रदेश के सीएम, सीबीआई और ईडी के छापे के डर से मोदी का समर्थन कर रहे हैं.

इतना ही नहीं उन्हाेंने सीएम जगनमोहन रेड्डी के पिता काे याद करते हुए कहा कि महान नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे का इस तरह की राजनीति करना शर्मनाक है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया. इस पर सीएम जगनमोहन रेड्डी ने जवाब दिया कि हर किसी को मोदी का साथ देना चाहिए. जिस पर कांग्रेस सांसद का ट्वीट सामने आया है.

इसे भी पढ़ें :जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी

वैसे सप्तगिरि उल्का ने सीएम जगन रेड्डी के ट्वीट पर इससे पहले भी कई बार प्रतिक्रिया व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details