दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में कुत्ते के जन्मदिन पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, तीन गिरफ्तार - organising birthday bash

अहमदाबाद में कुत्ते का बर्थडे मनाने के दौरान कोविड नियमों की अनदेखी भारी पड़ी. यहां के मधुवन पार्टी प्लॉट में डॉगका बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया था. सरकार ने समारोह के लिए संख्या तय कर दी है, लेकिन यहां पर सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 8, 2022, 10:33 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में पालतू कुत्ते के जन्मदिन मनाने के दौरान कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए दो भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चिराग पटेल और उसका भाई उर्विश पटेल, दोनों अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर के निवासी हैं. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते 'एबी' के जन्मदिन पर अपने दोस्त दिव्येश महरिया के साथ एक बड़ी दावत रखी थी. कुत्ते के मालिक ने करीब 7 लाख रुपये खर्च किए

उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात एक प्लॉट पर आयोजित समारोह में तीनों के परिवार वालों के अलावा उनके दोस्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. पुलिस ने कहा कि इस समारोह में सामाजिक दूरी और फेस मास्क पहनने संबंधी कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया.

पढ़ें- अनोखा बर्थडे : कुत्ते ने काटा केक, 200 लोगों को बांटा गया टिफिन

अधिकारी ने कहा कि एक लोकप्रिय लोक गायक ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और एक केक भी काटा गया. निकोल थाने में भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद चिराग पटेल, उर्विश पटेल और दिव्येश महरिया को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details