बेंगलुरु : साइबर अपराधियों ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी करके उसके खाते से 50 हजार रुपये गायब कर दिए. दरअसल, इन दिनों साइबर अपराधियों की नजर गूगल पर दिखने वाले होटल व रेस्टोरेंट के कान्टैक्ट नंबर पर भी है. यदि होटल या रेस्टोरेंट का नंबर गूगल पर दिखाई दे रहा है, तो इसे डिलीट कर दें और उनका नंबर अपने पास रख लें, क्योंकि साइबर अपराधी इन नंबरों से ही धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. बेंगलुरु में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
बेंगलुरु की रहने वाली सविता शर्मा अपने घर आने वाले मेहमान के लिए राजस्थानी लंच मंगाना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने गूगल से ऑर्डर देना मुनासिब समझा. गूगल पर उन्हें क्रेसिया होटल का नंबर दिखाई दिया. सविता ने दिए गए नंबर पर काल किया और खाने का ऑर्डर दे दिया. उस समय एक व्यक्ति ने फोन उठाया और बोला कि वह होटल से बोल रहा है. इसके बाद ठग ने कहा कि एक बार के भोजन के लिए 250 रुपये देने पड़ेंगे और दूसरी बार ऑर्डर देने पर कोई पैसा नहीं देना होगा. साथ ही उसने पेमेंट के लिए एक लिंक भी शेयर किया. सविता ने इस बात पर विश्वास कर लिया और दिए गए लिंक के माध्यम से पेमेंट भी कर दिया. इसके आधे घंटे बाद तक जब काेई फूड डिलीवर नहीं हुआ, तो सविता ने उस नंबर पर दोबारा फोन किया. लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ मिला. घबराई सविता ने उसी समय अपना एकाउंट चेक किया, तो उसके खाते से 50 हजार रुपये गायब मिले. सविता ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की.
अलग-अलग तरीके से ठगी
लॉकडाउन के दौरान ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी की. कहीं ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर, तो कहीं नौकरी के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की जा रही है. कुछ लोगों को वॉट्सएप लिंक के जरिए ठगा गया. आगरा की एक महिला से एप डाउनलोड कराकर 40 हजार की ठगी की गई. अकेले राजधानी दिल्ली में हर महीने तीन से चार हजार साइबर अपराध के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.