दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के इन जिलों में 'Orange alert' जारी - rain in districts of Kerala

आईएमडी ने केरल के कई जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

केरल
केरल केरल

By

Published : Aug 7, 2021, 7:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इन जिलों में शनिवार और 11 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है.

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार राज्य में एक स्थान या दो स्थानों पर सात और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं राज्य में आठ अगस्त और 10 अगस्त को एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय है और ज़्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोट्टायम ज़िले के वैकोम में 12 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. अलाप्पुझा और मवेलिक्करा में 11-11 सेंटीमीटर बारिश हुई. एर्नाकुलम के कुछ हिस्सों में आठ सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई.

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है. आईएमडी ने मछुआरों को इस अवधि में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें :जानें केरल में मानसून पहुंचने में हाेगी कितनी देर

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों के वास्ते आठ अगस्त के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. येलो अलर्ट का अर्थ छह सेंटीमीटर और 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होना है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details