पटना:बीजेपी के खिलाफ पूरे देश की विपक्षी पार्टी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजुट करने के मुहिम में लगे हैं. इसको लेकर पटना में 23 जून को बैठक भी है. इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जनता जानना चाहती है कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला कौन करेगा,अगर हिम्मत है तो नाम तय कीजिए.
पढ़ें- Bihar Politics: विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन? बोले ललन सिंह- हमें छोड़िए..आपको कोई दुल्हन भी नहीं देगा
बोले सुशील मोदी- 'लड़की का चेहरा देखकर तय करेंगे दूल्हा?': सुशील मोदी ने कहा कि पीएम उम्मीदवार को लेकर विपक्ष में सिर फुटव्वल हो जाएगा. जब बारात सज रही है तो दूल्हा भी तय होना चाहिए. लेकिन इन लोगों को पता है कि नीतीश कुमार हो या अरविंद केजरीवाल इनको पीएम उम्मीदवार के तौर पर कोई स्वीकार नहीं करेगा.
"इनका जो सम्मेलन हो रहा है उसमें केसीआर नहीं आ रहे हैं. नवीन पटनायक, मायावती, एचडी कुमारस्वामी नहीं आ रहे हैं. जो आ रहे हैं उनमें आपस में झगड़ा है. कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के रिश्ते भी ठीक नहीं है. इसमें अभी प्लस माइनस होगा. हाथ मिलाने से दिल नहीं मिलते हैं."-सुशील कुमार मोदी, भाजपा सांसद
'जिसका एक भी सांसद नहीं वो पीएम को दे रहा चुनौती': साथ ही सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया और कहा कि 44 विधायक के मुख्यमंत्री बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं. राजद का एक भी सांसद नहीं है और तेजस्वी बीजेपी को चैलेंज कर रहे हैं. कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में 9 विधायक आए नहीं. अखिलेश यादव का हाल देखिए. पिछली बार मायावती के साथ मिलकर लड़े थे और क्या हाल हुआ. बीजेपी को 64 सीट मिली.
विपक्षी एकता पर सुशील मोदी का तंज: सुशील मोदी ने आगे कहा कि 4 से 5 सांसद वाली समाजवादी पार्टी है और पीएम मोदी को चैलेंज कर रहे हैं. बंगाल में देखिए पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता की हत्या होती है. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन इसको लेकर बयान देते हैं. टीएमसी कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ता को पश्चिम बंगाल में मारपीट रहे हैं. क्या ऐसे में विपक्षी एकता हो सकती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो प्लानिंग कर रहे हैं उसमें वह कभी सफल नहीं होंगे.