बेंगलुरु/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. बैठक में महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. आरजेडी प्रमुख लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की. मीटिंग में पहुंचने के दौरान लालू यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर से बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, गठबंधन का नाम 'इंडिया' !
बोले लालू- 'देश को बचाना है': बैठक में शामिल होने से पहले लालू यादव ने कहा कि यह बैठक देश को बचाने के लिए काफी जरूरी है. बैठक देश के लिए काफी अहम है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के स्वर से स्वर मिलाते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारा को बचाने के लिए विपक्षी दल एकसाथ आए हैं.