दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, बिहारी व्यंजन का स्वाद चखेंगे नेता, जानें MENU

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग की तमाम व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक में विपक्षी दलों का महाजुटान होगा, ऐसे में इनके लिए खासतौर पर बिहारी व्यंजन का इंतजाम किया जा रहा है.

raw
raw

By

Published : Jun 20, 2023, 1:35 PM IST

पटना:विपक्ष की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर 23 जून को सुबह में बैठक शुरू होगी, जिसके बाद सीएम आवास पर ही सभी नेताओं के लिए नीतीश कुमार की तरफ से भोज का आयोजन किया जाएगा. इस भोज में मुख्य रूप से बिहारी व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- Opposition Unity: आज स्टालिन से नहीं मिलेंगे नीतीश कुमार, आखिरी वक्त में तमिलनाडु दौरा रद्द.. तेजस्वी गए चेन्नई

मुख्यमंत्री आवास पर 23 जून को बैठक: बता दें कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित है. खाने-पीने से लेकर सभी तरह की तैयारियों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में बैठक होने जा रही है और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

लिट्टी-चोखा

इन बिहारी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे नेता: कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे तो वहीं कई बड़े विपक्षी नेता भी आएंगे. उनके राज्य के हिसाब से विशेष व्यंजन की तो व्यवस्था रहेगी ही साथ ही बिहारी व्यंजन का भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार के लिट्टी चोखा से लेकर नालंदा के सिलाव का खाजा, मनेर का लडडू, मखाना का खीर जैसे अनगिनत आइटम रखे गए हैं.

खाजा मिठाई

जर्दालु और मालदा आम का भी इंतजाम: बिहार के जर्दालु और मालदा आम भी विपक्षी दल के नेताओं को खिलाया जाएगा. साउथ इंडियन डिश तो रहेगा ही. नीतीश कुमार के नजदीकियों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री खाने-पीने का इंतजाम भी खुद देख रहे हैं. नीतीश कुमार के नजदीकी और विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि मुख्यमंत्री बैठक की हर चीज खुद तय कर रहे हैं.

"नीतीश कुमार लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. पटना के प्रमुख होटल के कारीगर को विशेष पकवान का निर्देश दिया गया है तो वहीं नालंदा से विशेष रूप से खाजा मंगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भी खाजा के शौकीन हैं. वहीं लिट्टी चोखा तो पूरे देश में प्रसिद्ध है इसके अलावा कई तरह के स्वीट्स की व्यवस्था भी की गई है."- संजय गांधी, विधान पार्षद

विपक्षी नेताओं की मेजमान नवाजी की तैयारी जारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी आयोजनों में खाने पीने की व्यवस्था के मामले में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. संजय गांधी का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार मेहमानों के स्वागत में कोई कमी रहने नहीं देंगे. ऐसे तो यह बैठक 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में है लेकिन मुख्यमंत्री मेहमान नवाजी में भी खास व्यंजनों से विपक्षी दलों के नेताओं का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details