कोलकाता:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे. दोनों आज दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. कुमार और यादव हवाई अड्डे से सीधा राज्य सचिवालय 'नबन्ना' रवाना हुए, जहां वे बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति पर बंद कमरे में चर्चा करेंगे.
ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
उत्तर भारत में चुनावी गणित के हिसाब से नीतीश कुमार की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बंगाल और उत्तर प्रदेश लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार ने इससे पहले नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात की थी. इस दौरान गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया था. उस दौरान विपक्षी एकता को लेकर इन सभी नेताओं से जोरदार समर्थन दिया. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नींव रखी जा चुकी है. इसे मुहिम को आगे बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.