दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition unity: ममता और नीतीश कुमार से मुलाकात, कहा-बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को तैयार - नीतीश कुमार अखिलेश यादव मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं.

Opposition unity Bihar CM Nitish Kumar to meet West Bengal counterpart Mamata Banerjee today
विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार आज ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

By

Published : Apr 24, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 4:37 PM IST

कोलकाता:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे. दोनों आज दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. कुमार और यादव हवाई अड्डे से सीधा राज्य सचिवालय 'नबन्ना' रवाना हुए, जहां वे बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति पर बंद कमरे में चर्चा करेंगे.

ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटे गए हैं. वह विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जोर-शोर से लगे हैं और इसके लिए विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस सिलसिले में उनका आज शाम सपा नेता अखिलेश यादव से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

उत्तर भारत में चुनावी गणित के हिसाब से नीतीश कुमार की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बंगाल और उत्तर प्रदेश लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार ने इससे पहले नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात की थी. इस दौरान गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया था. उस दौरान विपक्षी एकता को लेकर इन सभी नेताओं से जोरदार समर्थन दिया. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नींव रखी जा चुकी है. इसे मुहिम को आगे बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

नई दिल्ली में नीतीश कुमार से बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा था कि यह विपक्षी एकता और वैचारिक लड़ाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. राहुल ने खड़गे, जदयू और राजद नेताओं के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि वे एक साथ हैं. देश के लिए एक साथ लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- Mission 2024: दिल्ली में लेफ्ट नेताओं से मिले नीतीश कुमार, येचुरी बोले- '2024 के चुनाव में बीजेपी को हराना है'

उन्होंने इसे विचारधारा की लड़ाई बताया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हम सभी एक साथ रहेंगे. इस बैठक के दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जनता दल-यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह भी मौजूद थे. वहीं, ममता बनर्जी भी राजनीतिक तालमेल बैठाने में जुटी हैं. इससे पहले उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थीं.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 24, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details