हैदराबाद : फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने पिछले महीने जीएमआर हैदराबाद अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (जीएचआईएएल) के तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के दौरान शुल्कों में संशोधन के प्रस्ताव पर परिचर्चा पत्र जारी किया था. इस पर अंशधारकों से टिप्पणियां मांगी गई थीं.
जीएचआईएएल इस हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है. जीएमआर ने एक अक्टूबर से यूडीएफ को 281 रुपये से बढ़ाकर 608 रुपये करने का प्रस्ताव किया है. इससे हवाई अड्डे से जाने वाले घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ में 116 प्रतिशत की भारी वृद्धि होगी. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ को मौजूदा के 393 रुपये से 231 प्रतिशत बढ़ाकर 1,300 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.