नई दिल्ली : देश में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद देशभर में ड्राई रन की भी शुरुआत कर दी गई. हालांकि विपक्ष सरकार से सहमत नजर नहीं आ रहा है और एक के बाद एक विपक्षी पार्टियां वैक्सीन पर सवाल उठा रहीं हैं, जिसको लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया की कोरोना वैक्सीन को लेकर, जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन लोगों को सोचना चाहिए कि वह देश की आम जनता का कितना नुकसान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व स्तर पर वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है और जो वैक्सीन भारत की दो कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने बनाई है, उसको डब्ल्यूएचओ ने भी अपना समर्थन दिया है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि वैक्सीन को बनाने में सारी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए विकसित किया गया है और जब प्रधानमंत्री इसको जनता तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं, तो विपक्ष लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. विपक्ष कह रहा है कि यह भाजपा की वैक्सीन है, यह बचकाना बयान है. यह राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं.