दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Modi in Rajya Sabha : 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' पर पीएम बोले-नारों के लिए भी इनको बदलने पड़ते हैं लोग

राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जैसे ही बोलना शुरू किया विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. पीएम मोदी ने इस पर तंज कसा कि नारे लगाने के लिए भी इनको लोग बदलने पड़ते हैं.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 9, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव बोलना शुरू किया विपक्ष के कई सांसद नारेबाजी करने लगे. यह सांसद मोदी 'मोदी अडाणी भाई-भाई', (Modi Adani bhai bhai) 'अडाणी पर मुंह तो खोलो, कुछ तो बोलो कुछ तो बोलो'. 'अडाणी पर जवाब दो-जवाब दो' के नारे लगा रहे थे. भारी हंगामे के बीच सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों को ऐसा न करने और अपनी सीट पर जाकर बैठने को कहा, लेकिन सदन में नारेबाजी गूंजती रही.

अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए विपक्षी बेंच के सदस्यों ने सदन के वेल में हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी. पीएम ने एक शेर पढ़ते हुए कहा, 'उसके पास कीचड़, मेरे पास था गुलाल, जिसके पास जो भी था उसने दिया उछाल'. पीएम ने कहा कि देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. नारे लगाने के लिए भी इनको लोग बदलने पड़ते हैं.

पीएम मोदी ने विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कृत्यों से बीजेपी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, 'मैं इन सांसदों (विपक्षी सांसदों) को बताना चाहता हूं ... जितना अधिक आप 'कीचड़' फेंकेंगे, कमल उतना ही अच्छा खिलेगा.

उन्होंने कहा कि 'इस सदन में जो कहा जाता है उसे देश ध्यान से सुनता है. कुछ सांसद इस सदन को बदनाम कर रहे हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस के मलिकार्जुन खड़गे कह रहे थे कि मैं कर्नाटक स्थित उनके क्षेत्र में बार-बार जाता हूं. प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में 1करोड़ 70 लाख जन धन बैंक अकाउंट खोले गए हैं. स्वयं मलिकार्जुन खड़गे के क्षेत्र में 8 लाख से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि एक और जहां हमने खाते खोले हैं वहीं जनता ने खड़गे जी का खाता बंद कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था.

पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha : 'देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी'

पढ़ें- PM Modi In Rajya Sabha : पीएम का वार, बोले- जितना उछालोगे 'कीचड़', उतना ही खिलेगा 'कमल'

पढ़ें- PM Modi in parliament : पीएम बोले-कांग्रेस ने NTR, पवार और एमजीआर की सरकारों को गिराया

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details