दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से निलंबित सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन
विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में धरना दिया.

निलंबन के बाद से रोजाना प्रदर्शन कर रहे 12 निलंबित विपक्षी सांसदों ने सोमवार को भी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसद उनके समर्थन के लिए पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

निलंबित राज्यसभा सदस्य अपने खिलाफ की गई इस कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे.

पिछले सप्ताह सोमवार, 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी की एंकरिंग छोड़ी

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ई. करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details