नई दिल्ली :राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में धरना दिया.
निलंबन के बाद से रोजाना प्रदर्शन कर रहे 12 निलंबित विपक्षी सांसदों ने सोमवार को भी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसद उनके समर्थन के लिए पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
निलंबित राज्यसभा सदस्य अपने खिलाफ की गई इस कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे.