नई दिल्ली : पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर है और इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में आज रॉबर्ट वाड्रा तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल पर सवारी करते नजर आए. वॉड्रा दिल्ली के खान मार्केट से अपने कार्यालय तक साइकिल चलाकर गए और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको अपनी एसी कार से बाहर आना चाहिए और देखना चाहिए कि आम जनता कैसे परेशान हो रही है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि शायद ये देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तेल की कीमतों को कम करेंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछली सरकारों को दोषी ठहराते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.