दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों में भय और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल : नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत बंद को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. भारत बंद में विपक्ष की भूमिका को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल भय और भ्रम फैला रहे हैं. देखें पूरी बातचीत...

नकवी
नकवी

By

Published : Dec 8, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:33 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत बंद पर विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि भारत बंद में राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया सामने आया है. कांग्रेस अपने शासनकाल में इन्हीं बदलावों का समर्थन करती रही है, अब मोदी सरकार ने बड़े बदलाव किए तो विरोध किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है और भय और भ्रम फैलाने वाले सूरमा किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करते हुए देश को बदनाम करने की साजिश में हमेशा से विपक्षी दल शामिल रहे हैं. किसानों को इनकी साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के शासन में किसानों के हित पूरी तरह सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और रहेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते मुख्तार अब्बास नकवी

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेत पाखंड के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. इन्हें जब भी साजिशी सूर्माओं का सरताज बनना होता है, तो इसी तरह काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन : केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर

भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि देश भर सभी किसान पीएम मोदी के कार्यकाल में किसानों के लिए किए गिए कार्यों से संतुष्ट हैं और जो कुछ प्रतिशत लोग इससे नाराज हैं वो जल्द ही संतुष्ट होंगे.

विपक्ष द्वारा कृषि बिल पर शीतकालीन सत्र बुलाए जाने को लेकर उन्होंने कि इन्हीं नकारात्मक सोच के कारण जनता पंचायते से लेकर संसद तक जनता उनका सूपड़ा साफ कर रहा है

Last Updated : Dec 8, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details