नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत बंद पर विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि भारत बंद में राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया सामने आया है. कांग्रेस अपने शासनकाल में इन्हीं बदलावों का समर्थन करती रही है, अब मोदी सरकार ने बड़े बदलाव किए तो विरोध किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है और भय और भ्रम फैलाने वाले सूरमा किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करते हुए देश को बदनाम करने की साजिश में हमेशा से विपक्षी दल शामिल रहे हैं. किसानों को इनकी साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के शासन में किसानों के हित पूरी तरह सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और रहेंगे.