नई दिल्ली/कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुधवार को विपक्षी पार्टियों ने अहम बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें अधिक से अधिक विपक्षी दल शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच कुछ मतभेद की खबरें आईं थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल उसे सुलझा लिया गया है. ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होगी. बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी इसमें शिरकत करेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाना है.
आपको बता दें कि प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी पार्टियों को एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने सभी पार्टियों को 15 जून को दिल्ली में आमंत्रित किया था. जिन दलों को लेटर भेजा गया था, उनमें सीपीएम और कांग्रेस दोनों शामिल है. कुल 22 पार्टियों को यह चिट्ठी भेजी गई थी. हालांकि, तब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ममता की चिट्ठी पर आपत्ति जताई थी. उनके अनुसार जब सोनिया गांधी ने ऐसी ही बैठक पहले ही बुला रखी है, तो फिर ममता को उसी दिन इस बैठक को बुलाने की क्या आवश्यकता थी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि इन मतभेदों को दरकिनार कर दिया गया है.
कांग्रेस की ओर से इस बैठक में जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला और मलिल्कार्जुन खड़गे शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी. एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि सभी 22 नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. उनके अनुसार ममता विपक्षी दलों के कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है.
पवार ने उम्मीदवार बनने से किया इनकार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं हैं. हालांकि कुछ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति भवन की दौड़ में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. यह कहना है पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का. सोमवार को महाराष्ट्र सरकार में राकांपा के मंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद यह मुद्दे चर्चा के लिए आया. बैठक में शामिल राकांपा के मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने रविवार को पवार से मुलाकात की और भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राकांपा प्रमुख को अपनी पार्टी के समर्थन की पुष्टि की. यह चुनाव 18 जुलाई को होना है.