दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, महागठबंधन का नाम 'इंडिया'

विपक्षी दलों की एकता को प्रदर्शित करने वाली बैठक के लिए मंगलवार एक महत्वपूर्ण दिन है. आज की बैठक में पार्टियां अपने गठबंधन का नाम को लेकर मंथन संपन्न हो गया है. इस नए महागठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा गया है. इसके अतिरिक्त, तमाम राजनीतिक दल एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने और गठबंधन के कामकाज की निगरानी के लिए एक समिति की स्थापना करने पर भी विचार करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 6:34 PM IST

बैठक में मौजूद विभिन्न दलों के नेता.

बेंगलुरु: अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ (इंडिया) रखा है. इस नाम पर अंतिम निर्णय हुआ है. ज्यादातर विपक्षी नेताओं की इस नाम पर सहमति है. इस नाम का संकेत कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'इंडिया की जीत होगी.' तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, 'चक दे इंडिया.'

मेगा बैठक में पहुंचे विपक्षी नेता.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बैठक के एजेंडे की घोषणा की. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि हम प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं. प्रत्येक बिंदु पर सहमति के बाद उसकी घोषणा की जायेगी. बैठक का एजेंडा बताने के बाद उन्होंने सभी के लिए चर्चा का मंच खोल दिया.

ये है बैठक के एजेंडा :
- इस गठबंधन का नाम क्या होना चाहिए?
- आम अभियान के मुद्दे क्या होंगे?
- संयुक्त शक्ति प्रदर्शन के लिए संयुक्त कार्ययोजना क्या होनी चाहिए?
- क्या एक छोटी समन्वय समिति का गठन किया जाए?

शरद पवार बोले, सभी नेताओं ने एक साथ लड़ने और जीतने का फैसला किया है :बेंगलुरु में विपक्षी एकता पर हो रही मेगा बैठक के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक ट्वीट में कहा है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे शीर्ष नेताओं के साथ विपक्ष की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि उपस्थित सभी नेता एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगें.

विपक्षी एकता केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए समस्या : पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि इस बैठक के नतीजे देश के लिए फायदेमंद होंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त विपक्ष की बैठक कई मायनों में बहुत सार्थक है. संयुक्त विपक्ष की बैठक में बोलते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि विपक्षी एकता केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए समस्या पैदा कर रही है. उन्होंने बैठक में मणिपुर का मुद्दा भी उठाया.

इससे पहले, बेंगलुरु में मेगा बैठक की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता या पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. बेंगलुरु में विपक्षी एकता सम्मेलन के दूसरे दिन बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेदों से अवगत हैं. ये वैचारिक नहीं हैं और ना ही वे इतने बड़े हैं कि देश की जनता के भले के लिए उन्हें (मतभेदों को) किनारे ना रखा जा सके.

हम 26 पार्टियां हैं, 11 राज्यों में हमारी सरकार : खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 पार्टियां हैं, 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं, उसने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें त्याग दिया. आज होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष (जे पी नड्डा) और पार्टी नेता पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग-दौड़ कर रहे हैं.

केंद्र सरकार ने हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बना लिया : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बना लिया है. मंगलवार को विपक्ष की बैठक में खड़गे ने कहा है कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झूठे आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं ताकि विपक्षी नेता कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं. उन्होंने कहा कि सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारों का इस्तेमाल किया जा रहा है और विधायकों को भाजपा में जाने और सरकारें गिराने के लिए रिश्वत दी जा रही है या ब्लैकमेल किया जा रहा है.

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दस साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला. उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने लोगों के बीच नफरत पैदा की है. अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल कर दिया है, महंगाई चरम पर है और हर जगह बेरोजगारी है. केजरीवाल ने कहा कि अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है.

तेजस्वी यादव ने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए :राजद नेता तेजस्वी यादव कहा कि हम देश की लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए विपक्ष एक साथ आया है.

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी बैठक स्थल पर पहुंच गये हैं. इससे पहले, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कांग्रेस भाजपा और उसके समर्थक दलों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी सांसद राम गोपाल यादव के साथ बैठक स्थल पर पहुंच गये हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी पार्टी नेता टीआर बालू के साथ बैठक स्थल पर पहुंचे.

झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी बैठक स्थल पर पहुंच गये हैं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा भी बैठक स्थल पर पहुंच गये हैं. बैठक स्थल के बाहर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को विदाई देनी है.

लालू यादव भी बेंगलुरु पहुंचे.

इससे पहले आज सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार दो दिवसीय विपक्षी दलों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल के पूर्व सीएम और पार्टी के सीनियर लीडर ओमान चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी. वेणुगोपाल ने विपक्ष की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि यह बड़े स्तर की बैठक है, शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे, यही हमने तय किया है.

शरद पवार पहुंचे बेंगलुरु.

ओमान चांडी के निधन को उन्होंने संपूर्ण कांग्रेस और केरल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए सबसे बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि वह (चांडी) जनता के नेता थे. आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया.

बेंगलुरु विपक्ष की बैठक से पहले 'हम' के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बताया 'बड़ी विफलता'. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बेंगलुरु की सड़कों पर लगाए जा रहे पोस्टरों के मद्देनजर हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में एक बड़ी विफलता साबित हुए हैं. चाहे वह भ्रष्टाचार हो, विकास हो, भंडार की बर्बादी, सामाजिक क्षेत्र में गरीबों का शोषण हर मामले में नीतीश कुमार की सरकार विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संयोजक बनाया जाता है तो मैं उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करूंगा.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार की बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज होने वाली विपक्षी एकता बैठक में सीट-बंटवारे की दिशा में एक रोडमैप तैयार करने के अलावा, प्रस्तावित भाजपा विरोधी समूह को एक नाम, संरचना और एक आम एजेंडा और अभियान कार्यक्रम देने पर चर्चा होगी.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इन एजेंडों पर बैठक में शामिल तमाम दलों से सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर एजेंडे में छह प्रस्ताव शामिल हैं - 2024 के आम चुनावों के लिए गठबंधन के लिए एक सामान्य एजेंडा और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए अलग-अलग उपसमितियां स्थापित करना; रैलियों, सम्मेलनों और आंदोलनों सहित पार्टियों के लिए एक संयुक्त कार्यक्रम तैयार करना; राज्य दर राज्य आधार पर सीट-बंटवारा तय करना; गठबंधन के लिए एक नाम का सुझाव; इसके लिए एक सामान्य सचिवालय स्थापित करना; और ईवीएम पर चर्चा और चुनाव आयोग को सुधारों का सुझाव देना.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से आयोजित विपक्षी रात्रिभोज में 26 विपक्षी दलों के नेताओं की उपस्थिति रही. विपक्ष के नारे 'यूनाइटेड वी स्टैंड' को दोहराते हुए खड़गे ने ट्वीट किया कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छी शुरूआत तो आधा काम पूरा!

'अस्थिर पीएम दावेदार': विपक्ष की बैठक से पहले बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर पोस्टर से 'वार' :मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक से पहले बेंगलुरु के एक प्रमुख ट्रैफिक जंक्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके राज्य में सुल्तानगंज पुल ढहने के लिए दोषी ठहराने वाले पोस्टर सामने आए. बैठक स्थल से महज कुछ ही दूरी पर 'चालुक्य सर्कल' पर लगाए गए पोस्टरों के बारे में पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई.

बेंगलुरु में नीतिश कुमार के खिलाफ लगाये गये पोस्टर.

पोस्टरों में से एक में लिखा है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत है. सुल्तानगंज पुल, बिहार को नीतीश कुमार का उपहार है जो टूट रहा है. उन पर विपक्षी पार्टी का नेतृत्व करने की उम्मीद है जबकि बिहार में पुल उनके शासनकाल तक भी नहीं टिक पा रहे हैं.

बेंगलुरु में नीतिश कुमार के खिलाफ लगाये गये पोस्टर.

एक अन्य पोस्टर में कहा गया है कि अस्थिर प्रधानमंत्री पद के दावेदार. बेंगलुरु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए रेड कार्पेट बिछाया है. सुल्तानगंज पुल ढहने की पहली तारीख - अप्रैल 2022. सुल्तानगंज पुल ढहने की दूसरी तारीख - जून 2023. पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि ये पोस्टर किसने लगाए थे.

Last Updated : Jul 18, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details